Home दैविक साधना Panch Bawri पांच बावरी का इतिहास और प्राचीन साधना रहस्य ph 85280 57364

Panch Bawri पांच बावरी का इतिहास और प्राचीन साधना रहस्य ph 85280 57364

2
Panch Bawri  पांच बावरी का इतिहास  और प्राचीन  साधना  रहस्य ph 85280 57364

 

सबल सिंह बावरी और केसरमल बावरी का पत्थर हो जाना

Panch Bawri पांच बावरी का इतिहास और प्राचीन साधना रहस्य ph 85280 57364

 

हरी सिंह बावरी को राजगद्दी पर बैठे हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि उनके दोनों छोटे सबल सिंह बावरी और के केसरमल बावरी ने अपने बड़े भाई हरि सिंह बावरी से शिकार खेलने की आज्ञा मांगी और उन से आज्ञा लेकर शिकार के लिए जंगल की तरफ वह दोनों भाई रवाना होगे दोनों भाई साबर सिंह बावरी और केसरमल बावरी जंगल की तरफ शिकार के लिए जा रहे तो उनको रास्ते में माता मनसा देवी का मंदिर दिखा और इन दोनों भाइयों ने मंदिर की तरफ दोनों हाथ जोड़कर मन्नत मांगी कि हे मां मनसा हम तेरे दरबार में चढ़ाएंगे अगर हमें जंगल में शिकार मिल जाए जंगल में जाने पर जब सबल सिंह बावरी और बाबरी को शिकार नहीं मिला । तब माता मनसा देवी की मन्नत पूरी ना होने के कारण दोनों भाई माता मनसा देवी से खफा हो जाते हैं और माता रानी के मंदिर के ऊपर मुकट उतारने लग जाते हैं । माता मनसा देवी ने अपनी शक्ति से इन दोनों भाइयों को पत्थर का बना दिया ।

 

मनसा देवी का पांच बावरी Panch Bawri को 64 जोगणी की शक्ति प्रदान करना

Panch Bawri पांच बावरी का इतिहास और प्राचीन साधना रहस्य ph 85280 57364

 

जब इस बात का पता हरी सिंह बावरी को लगा तब उसने माता रानी के मंदिर में आकर माता से क्षमा याचना मांगी । माता ने हरी सिंह बावरी की क्षमा याचना की अपना शीश काटकर माता को चढ़ा दिया माता मनसा देवी ने प्रसन्न होकर हरी सिंह बावरी को जीवत किया और साबर सिंह बावरी और केसरमल बावरी को भी गलती के लिए माफ कर दिया ,और हरी सिंह बावरी पर प्रसन्न होकर

माता मनसा देवी ने माता काली की 64 जोगणी की शक्ति का वरदान इन पांचो बावरियों को सामान्य रूप में दे दिया और फिर इस राज्य में एक दुर्घटना घटी इस खुशहाल खरखड़ी राज्य में भूकंप आने के कारण पूरे राज्य को तहस-नहस और इस एप्स में प्रजा के साथ-साथ माता को पूरी और हेमराज बाबरी भी चल बसे और इस राज्य में कुछ नागरिक और पांच बावरी बहन शैडो और उनकी ताई राजदेवी शेष बचे कुदरत की करोपी देखते हुए पांचो बावरियों ने स्थान को छोड़ने का मन बना लिया तब पांच बावरी ताई राधे हरि नगरी छोड़कर दिल्ली शहर में जमुना किनारे एक झोपड़ी बनाकर रहने लगे ।

 

2 COMMENTS

  1. सबल सिंग बावरी किस मुस्लिम शासक से लड़े
    और किस सन में लड़े